जिला प्रशासन महासमुंद और युनिसेफ के सयुंक्त प्रयास से “5 संकल्प – स्वस्थ आज और कल” कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। जिसका उद्देश्य है जिले में लोगों को स्वस्थ व्यवहारों के प्रति जागरूक करना, इसके साथ ही हर वर्ग के लोगों के बीच स्वास्थ्य को लेकर आ रही चुनौतियों के समाधान के लिए रणनीति बनाकर कार्य करना।
राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण के आंकड़ों के अनुसार* महासमुंद जिले में निम्न क्षेत्रों में कार्य करने की आवश्यकता है:इन सभी चुनौतियों पर सफलता पाने के लिए स्वस्थ व्यवहारों को अपनाना बेहद जरूरी होगा, जिसके लिए किशोर-किशोरियों का समुचित स्वास्थ्य, अनीमिया से बचाव, प्रसवपूर्ण जांच के महत्व, जन्म के बाद बच्चे को मां के दूध पिलाना और ऊपरी आहार व समग्र पोषण विविधता जैसे विषयों की गहन जानकारी समुदाय के लिए आवश्यक व उपयोगी होगी।